सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Shefali Jariwala death: "कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में देहांत हो गया

" बिग बॉस’ और "कांटा लगा ’ फेम शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में देहांत हो गया | 


मौत की वजह – सूत्रों के मुताबिक "कांटा लगा ’ फेम शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून 2025 को 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट होने के वजह से हुआ , हालांकि मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं हुई है बॉडी पोस्टमार्टम के लिए गया है | 


Date of birth - शेफाली की जन्म 15 दिसंबर 1982 को अहमदाबाद में हुआ था 
Death - 27 june 2025

टिप्पणियाँ

LATEST POST

Deep Fact of indians

  भारतीयों के कुछ अजीबों गरीब तथ्य, जो शायद ही बदल सके! भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्म के लोग पाए जाते हैं , जहां सभी संप्रदाय के लोग निवास करते हैं | मैं भी भारत से हूं पर सच कहने का हिम्मत रखता हूं , मुझे मालूम है मेरे पोस्ट पर कई सारे लोग गाली देंगे, और comment करेंगे,, but सच हमेशा कड़वा होता है | हमारे बीच ऐसे कई लोग होते है जिनका व्यवहार से नही लगता की वो भारतीय है , हमारे देश में ऐसे कई शहर है कई गांव है जहा इंसानियत नही है , जहा पे हिंदुत्व नही है , मानवता नही है , परिवारों में आपस में प्रेम नही है, पड़ोसियों के प्रिती सद्भावना  नही है |  आईए जानते हैं कुछ ऐसे fact के बारे में जो हमें सर्मशार कर देते हैं ! आपस में एकता न होना   धन और संपत्ति के लालच में भाई भाई में लड़ाई होना  लड़की की कम उम्र में शादी कर देना  प्रेम विवाह पर जानलेवा प्रताड़ित करना  केवल नोकरी के लिए pressure करना  लड़कियों को बोझ समझना  पड़ोसी की तरक्की में जलना |  its my new blog, new thoughts, i m trying to write a blog , its my first experience and fir...

AIR INDIA AHEMDABAD PLANE LIVE CRASH

  गुरुवार को एक बहुत बड़ा हादसा हुआ , AIR INDIA AHEMDABAD PLANE, LONDON को जाने वाली क्रैश कर गई ।         / 241 लोगों की मौत और एक के साथ  चमत्कार हो गया / गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को बड़ा विमान हादसा हुआ. अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान टेकऑफ करते ही क्रैश कर गया, जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त विमान में करीब 242 लोग सवार बताए जा रहे |अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान भरते हुए एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में 242 के करीब लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, क्रैश से पहले पायलट की ओर से एटीसी को सिग्नल दिया गया था. 242 यात्री थे , जिनमे कोई नही बचा -     बताया जा रहा है की प्लेन में 242 लोग बैठे थे , जिनमे से केवल एक व्यक्ति ही बच पाया , बाकी सबकी death हो गई| Air India plan , गुजरात के अहमदाबाद से london के लिए जैसे ही उड़ान भरी थी , वैसे ही क्रैश कर गया, जिनमें लगभग 242 passengers यात्री कर रहे थे , उन्ही यात्री  में से एक यात्री ने उड़ान भरने से पहले टेक्निकल प्रोब्लम की शिकायत भी की थी , but अंत में सबक...

Kedarnath Helicopter Crash: गुप्तकाशी आ रहा हेलिकॉप्टर पेड़ से टकराकर क्रैश, सात की मौत; दो दिन हेली सेवा बंद

  Helicopter Crash in Kedarnath Today: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। गौरीकुंड क्षेत्र में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी आ रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। दर्दनाक हादसे में 23 महीने के बच्चे समेत सात की मौत हो गई है। हादसे के बाद दो दिन तक हेली सेवा पर रोक लगा दी गई है। उत्तराखंड में केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने वाला एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में क्रैश हो गया है | हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 यात्री सवार थे जिसमें एक बच्ची भी शामिल थी |     जानकारी के अनुसार हादसे में सभी की मौत हो गई है |2025 एक सपने से कम नहीं है ,मौत पे मौत हो रही है बेकसूरों की | विस्तार - उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को सुबह-सुबह केदारनाथ रूट पर श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे। दर्दनाक हादसे में सातों लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 23 महीने का बच्चा भी शामिल है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमें भी पहुंच गई हैं।...